हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर विरोध करने सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। सीएम का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी को चालान कर रिहा कर दिया। युवा कांग्रेस के नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेसी बुधवार को सीएम के विरोध में काले गुब्बारे लेकर सड़क पर आ गए। पुलिस ने तिकोनिया के पास से उन्हें हिरासत में ले लिया। साहू का कहना है कि प्रदेश में गरीबों के घर सरकार उजाड़ रही है। महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य सेवाओं बदहाल हो चुकी हैं। भ्रष्टाचार चरम पर होने के आरोप लगाए। पुलिस की इस दौरान कांग्रेसियों से धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस सभी को गाड़ी में बिठाकर आरटीओ चौकी ले गए। साहू ने कहा कि पुलिस ने उनका चालान भी किया है। जो नियमों के विरु...