हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी। पूर्व सैनिक सम्मेलन में हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विरोध करने जा रहे यूकेडी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सुशीला तिवारी अस्पताल में काम कर रहे कार्मिकों के स्थाई निवास प्रमाण पत्र की जांच, सडक में गड्ढे, नशे पर अभियान चलाने की मांग को लेकर यूकेडी ने सीएम के दौरे का विरोध किया। एमबी मैदान की ओर जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कार्यक्रम के समापन के बाद उन्हें छोड दिया गया। इस मौके पर केंद्रीय महामंत्री सुशिल उनियाल, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी कमल जोशी, नगर अध्यक्ष हरीश जोशी, सावन उनियाल, रितेश संभल, सुनीता भट्ट, हरीश पांडे, राजेश बिष्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...