बागेश्वर, दिसम्बर 9 -- कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बागेश्वर को दो दिवसीय दौरा ऐतिहासिक रहा। यह दौरा बागेश्वर के विकास के लिए, जिले के मान-सम्मान तथा जिले को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में था। मुख्यमंत्री ने गरुड़ से बागेश्वर और बागेश्वर से कपकोट तक का दौरा किया। इस दौरात वह आम लोगों से मिले। विकास कार्यों को लेकर अधिकारिेयं के साथ बैठक की। लोनिवि गेस्ट हाउस में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह बात की। उन्होंने कहा कि सीएम ने गरुड़, बागेश्वर में जन संवाद किया। कपकोट के केदारेश्वर मैदान में जनसभा की। दस हजार की भीड़ ने यह बता दिया कि क्षेत्र में विकास की धारा बह रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक देश संमृद्धशााली देश बनाने का विजन को साकार करने की बात सीएम धामी ने की है। लोग...