पलामू, नवम्बर 20 -- मेदिनीनगर। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 21 नवंबर को प्रस्तावित पलामू दौरा अंत समय में टल गया। साथ ही 21 नवंबर से प्रारंभ होने वाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को इस वर्ष सेवा का अधिकार सप्ताह के नाम से आयोजित किया जाएगा। इस क्रम में झारखंड राज्य सेवा की गारंटी देने का अधिनियम-2011 को प्राथमिकता देने का लक्ष्य रखा जाएगा। कार्यक्रम 21 नवंबर से 28 नवंबर तक संचालित होगा। पलामू में शुक्रवार को नीलांबर- पीतांबरपुर प्रखंड के महावीर मोड़ पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की जाएगी। बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। जिला प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार के कार्यक्रम में परिसंपत्ति का भी वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्द...