गोपालगंज, अगस्त 19 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। साइबर बदमाशों ने एसपी अवधेश दीक्षित को ही निशाना बना डाला। खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर एसपी के सरकारी व्हाट्सएप नंबर पर 12 अगस्त की शाम संदेश भेजा और एक दारोगा की पोस्टिंग की पैरवी की। संदेश में संबंधित दारोगा को थाने का प्रभारी बनाने की सिफारिश की गई थी। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत साइबर थाने को जांच का आदेश दिया। जांच में पता चला कि यह मैसेज फर्जी था और साइबर बदमाशों ने धोखाधड़ी की नीयत से भेजा था। साइबर थाना प्रभारी सह डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार की टीम ने तकनीकी जांच कर मैसेज भेजने वाले की पहचान कर ली। आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा, सरकारी पदाधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने और साइबर अपराध की कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ठग अकेले नहीं था, बल्कि ...