बिजनौर, अक्टूबर 1 -- सूबे के मुखिया की शरारती तत्वों द्वारा फोटो को एडिट कर बनाई आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से क्षेत्रीय जनता में भारी रोष व्याप्त हो गया। उधर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्राप्त तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करने की बात कही हैं। सीएम योगी की फोटो का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से भाजपाईयों सहित क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त हैं। क्षेत्रीय निवासी खेम सिंह ने इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार का कहना हैं कि इस संबंध में आरोपी शहजान निवासी उदयपुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। जांच पड़ताल के बाद के आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...