अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- भीटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के रिउना गांव निवासी एक युवक की ओर से मुख्यमंत्री का चित्र आपत्तिजनक ढंग से सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने पर भाजपाइयों में आक्रोश फैल गया। भाजपाइयों ने प्रशासन से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा मंडल अध्यक्ष भीटी रानेश पांडे ने बताया कि युवक की सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो को गलत तरीके से बनाकर फेसबुक पर वायरल किया गया है, जिसके कारण लोगों में आक्रोश है। उन्होंने भीटी थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी और कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे ने बताया कि युवक इलियास अली के चाचा को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस युवक की लोकेशन तलाश रही है। प्रारंभिक जांच में उसका लोकेशन पूना पाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार इलियास रिऊना गांव के ही एक मदरसे में पढ़ता था, प...