बागपत, अक्टूबर 2 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि धूमिल करने की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी ने सीएम के फोटो को एडिट कर अपमानजनक रूप में सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। कस्बे की नई बस्ती निवासी जुनैद ने यह हरकत की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके सोशल मीडिया लिंक खंगाले जा रहे हैं। कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...