नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्लीवालों को लिखित शिकायत करने के लिए अब डीएम, एसडीएम और सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में पेटियां मिलेगी। लोग चाहे तो बिना अपना नाम लिखे शिकायत दर्ज करा सकते है। मुख्यमंत्री कार्यालय सीधे इन शिकायतों की निगरानी करेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी जिलाधिकारी कार्यालयों को निर्देश जारी किया है। उन्होंने यह फैसला लगातार जिलाधिकारी कार्यालयों में मिल रही शिकायतों के बाद लिया है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निपटारा करना हमारी प्राथमिकता है। दरअसल, सीएम ने बुधवार को जन शिकायत निवारण प्रणाली (पीजीएमएस) में शिकायतों के निपटारे को लेकर विभाग प्रमुखों के साथ एक बैठक की। इसमें पीजीएमएस पोर्टल पर विभिन्न विभागों की लंबित जन शिकायतों और उसके निदान को लेकर समीक्षा की गई। उन्होंने कहा...