गोरखपुर, अप्रैल 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुल 91.22 करोड़ रुपये की कुल 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें 1357.25 लाख की कुल सात परियोजनाओं का लोकार्पण और 7765.67 लाख की छह परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसमें शासन द्वारा 4797.98 लाख रुपये की लागत से 528 छात्र क्षमता के एसी हॉस्टल और 863.16 लाख की लागत से बनने वाले परीक्षा भवन का शिलान्यास भी शामिल है। एमएमएमयूटी परिसर में 7 अप्रैल को पूर्वाह्न 10:30 बजे मुख्यमंत्री का आगमन होगा। कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्य आयोजन बहुउद्दश्यीय सभागार में होगा। ... नवनियुक्त 76 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र...