पटना, सितम्बर 24 -- डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश अधिकारियों को दिया। कहा कि इससे योग्य कलाकरों को इस योजना की जानकारी होगी और वे इसका लाभ ले सकेंगे। बुधवार को समाहरणालय में उन्होंने पदाधिकारियों संग इस योजना की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को तीन हजार मासिक पेंशन प्रदान करने का निर्णय लगभग तीन माह पूर्व लिया गया था। इससे कलाकारों को सम्मानजनक जीवन जीने में बड़ी मदद मिलेगी। डीएम ने कहा कि बिहार की समृद्ध कला को विशिष्ट और अक्षुण्ण बनाए रखने में यहां के कलाकारों का बड़ा योगदान है। पटना जिला भी कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अत्यंत समृद्ध रहा है। यहां के कलाकार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति-प्राप्त हैं। मुख...