रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- दिनेशपुर। गुरुवार को लंबे समय से जर्जर पड़े गदरपुर मटकोटा मार्ग के निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। बुधवार को बाजपुर एसडीएम अमृता शर्मा नगर पंचायत कार्यालय पहुंचीं। कहा गदरपुर मटकोटा मार्ग को 55 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। सांसद अजय भट्ट कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। एसडीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। यहां ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, चेयरमैन मंजीत कौर, प्रीत ग्रोवर, काबल सिंह, तहसीलदार लीना चन्द्रा धामी, थानाध्यक्ष रविन्द्र बिष्ट, ईओ मोहम्मद यामीन,भाजपा नेता परमजीत सिंह पम्मा सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी ह...