एटा, सितम्बर 23 -- जैथरा में बनकर तैयार हुए क्रिटकल केयर यूनिट और मेडिकल कालेज स्थित इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का का 24 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जैथरा में पीपीपी मॉडल पर 20 करोड़ रुपये की लागत से बनकर 50 बेड के क्रिटिकल केयर सेंटर बनकर तैयार हो गया है। मेडिकल कालेज में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब भी बनकर तैयार हो चुकी है। जैथरा सीएचसी एमओआईसी डा. राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि सेंटर का निर्माण हो गया है। बुधवार को वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इसके बाद यहां पर मरीजों को सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी लेकिन अभी तक चिकित्सक, स्टाफ तक को नियुक्त नहीं किया गया है। जबकि यहां पर गंभीर मरीजों को उपचार दिया जाना है। इसके लिए करीब 90 के स्टाफ की नियुक्ति होनी है। इसमें चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य ...