फिरोजाबाद, अप्रैल 29 -- सदर तहसील के चार लेखपालों पर कार्रवाई की गाज गिर गई। 107 आवेदनों में हेराफेरी करने वाले लेखपाल अरबाज खान के विरुद्ध धोखा घड़ी का मुकदमा दर्ज होने के बाद एसडीएम ने इसे सस्पेंड कर दिया। दूसरी ओर इसी मामले में तहसील के तीन अन्य लेखपालों के विरुद्ध एसडीएम सदर ने विभागीय कार्यवाही का आदेश पारित किया है। इन तीन लेखपालों ने आवेदनों की जांच में गड़बड़ी की थी। जिस पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने एसडीएम सदर को इन लेखपालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में राजस्व निरीक्षक कृष्ण कांत कठेरिया द्वारा शहर के सैलई क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल अरवाज खान के विरुद्ध तहरीर दी गई थी। जिस पर थाना दक्षिण में पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। राजस्व निरीक्षक द्वारा दी गई प्रथ...