कटिहार, सितम्बर 28 -- कटिहार, एक संवाददाता। इधर मुख्यमंत्री कटिहार में आने वाले थे । उधर बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी इस घटना से जहां आम लोग दहशत में है वही लोग पुलिस के कर शैली पर सवाल उठा रहे हैं । लोगों का कहना है कि बदमाशों के दोनों दिमाग में पुलिस की ख्वाब खत्म हो गई है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए । कुछ लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री जब जिले में मौजूद हो और बदमाश प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दे तो ऐसे में क्या कहा जा सकता है । क्या पुलिस पर से बदमाशों का खौफ खत्म हो गई है । ऐसा प्रतीत होने लगा है कि बदमाश जब चाहेगा तब किसी न किसी की हत्या कर देगा। ऐसे में पुलिस प्रशासन को इस घटना से सीख लेते हुए क्राइम कंट्रोल की दिशा में नई पहल करने की जरूरत है ताकि पुलिस का ख्वाब बदमाशों पर दिखाना शु...