लखनऊ, अप्रैल 23 -- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सीएम मॉडल और सीएम अभ्युदय विद्यालय उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना है। मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के लिए भूमि का चयन न्याय पंचायत स्तर की ग्राम पंचायत में सड़क के किनारे की भूमि पर किया जाए, जिससे इसका लाभ आसपास के सभी ग्रामों को मिले और साइकिल या पैदल आने वाले विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो। मुख्य सचिव ने बुधवार को सीएम मॉडल और सीएम अभ्युदय विद्यालयों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि प्रधानाचार्यों, अध्यापकों व बच्चों के चयन के लिए भी रूपरेखा तय की जाए। बच्चों के लिए मिड डे मिल देने का प्रस्ताव भी तैयार किया जाए। शिक्षा के साथ शारीरिक विकास और खेलकूद की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया। ओपन जिम, रेस ट्रैक, बॉलीवॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्...