रांची, जनवरी 21 -- खूंटी, संवाददाता। सीएम एसओई गर्ल्स स्कूल खूंटी के सभागार में बुधवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम ने की। गोष्ठी में प्रखंड के सभी विद्यालय प्रभारियों के साथ शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गई। बीपीओ ने दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत शिशु गणना की ऑनलाइन इंट्री, नियमित कक्षा रूटीन, साफ-सफाई, आधार व बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया। कक्षा 9 से 12 के छात्रों से संबंधित विभिन्न प्रमाण पत्र व एमडीएम संचालन पर भी जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...