रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी रामगढ़ सेंट्रल की ओर से शनिवार को नेहरू रोड़ स्थित सीएम एसएस बालिका उच्च विद्यालय में नि:शुल्क नेत्र और एनीमिया जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान शिविर का शुभारंभ प्रेसिडेंट विशाल बासुदेव और प्रिंसिपल पूनम अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। शिविर में डॉ अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि आज के माहौल में बच्चे कंप्यूटर और मोबाइल में काम करते है। जिसके कारण उनके आंखों में बहुत ही प्रेशर पड़ता है। वे इस बात को नजरअंदाज कर देते है। इसलिए समय-समय पर आंखों की जांच कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़कियों को एनीमिया की जांच समय-समय करना चाहिए। जांच नहीं कराने पर बाद में काफी परेशानी होती है। शिविर में 70-70 बच्चियों की जांच की गई। साथ ही बच्चियों को दवा दिया गया। स्कूल की प्रिंसिपल पूनम अग्रवाल ने र...