रांची, अगस्त 13 -- खूंटी, प्रतिनिधि। शहर के बिरसा मुंडा और एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में जिलास्तरीय नेहरू हॉकी कप का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के संयुक्त दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में अंडर 15 के बालक वर्ग में हाई स्कूल पेलोल ने एसएस प्लस टू खूंटी को हराकर विजेता बनीं। वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खूंटी ने लुथेरन मध्य विद्यालय बिचना को हराकर विजेता बनी। इसके साथ ही बालक वर्ग के अंडर- 17 में पेलोल की टीम ने लुथेरन विद्यालय बिचना को हराकर विजेता बना। इस प्रतियोगिता में सभी प्रखंड के टीमों ने भाग लिया। मौके पर कार्यक्रम का संचालन रियाज आलम के द्वारा किया गया। वहीं मौके पर कार्यक्रम...