मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 45 नए पंचायत सरकार भवनों का सीएम नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे। एक अक्टूबर को रास्य स्तर पर इसके लिए होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की डीएम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा की। डीएम ने अधिकारियों को बताया कि सीएम 11:30 बजे ऑनलाइन माध्यम से पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें मुजफ्फरपुर के 28 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण किया जाएगा। 45 पंचायत सरकार भवन और 20 विवाह मंडपों का शिलान्यास होगा। इसके लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी और सभी बीडीओ को तमाम जरूरी समय पर सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। इसका लाइव प्रसारण भी कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...