एटा, अप्रैल 7 -- सोमवार को डीएम प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ रोजगार को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में 10 साल में 10 लाख से अधिक इकाइयों की स्थापना कराई जानी है। इसके देखते हुए बैंकों से आने वाली समस्याओं के निदान और उनके निवारण के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं एसडीएम, बीडीओ को बैंकों में भ्रमण करने के लिए और इस अभियान के तहत प्राप्त होने वाले आवेदकों की समस्या का शीघ्र निस्तारण और बैंक लोन वितरण करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, प्रखंड विकास अधिकारी 08 एवं 09 अप्रैल को सभी बैंकों में जाकर अभियान अब तक वितरण किए गए किए गए लोन एवं स्वीक...