फरीदाबाद, जुलाई 22 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते ने यूरिया और डीएपी खाद की कालाबाजारी की सूचना पर पलवल और फरीदाबाद जिलों में छापेमारी की। टीम ने कुल पांच दुकानों की जांच की, जिनमें दो दुकानों को सील किया गया। यह कार्रवाई किसानों को समय पर खाद न मिलने की शिकायतों के बाद की गई। उड़न दस्ते के प्रभारी ने बताया कि पलवल के जैंदापुर गांव में बालाजी खाद बीज भंडार बंद मिला और संचालक मौके पर नहीं आया। फरीदाबाद के शिवम बीज भंडार पर भी टीम के पहुंचने पर ताला मिला, जिससे शक के आधार पर दोनों दुकानों को सील किया गया। इसी दौरान न्यू किसान बीज भंडार जैंदापुर, इफको ई-बाजार पलवल और दी बल्लभगढ़ को-ऑप. मार्किट सोसाइटी की जांच में स्टॉक रिकॉर्ड अनुसार सही मिला। एक दुकान से डीएपी खाद का सैंपल लिया गया है जिसे करनाल लैब भेजा गया है। ...