नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज फतेहपुर पहुंचे और हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से 21 मिनट तक बात की। उन्हें ढांढस बंधाया। इंसाफ दिलाने के साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राहुल ने कहा कि 'क्राइम परिवार ने नहीं किया। आज मैं यहां आया हूं, क्राइम परिवार ने नहीं किया। क्राइम इनके ऊपर किया गया और ऐसा लग रहा कि ये अपराधी हैं। घर में बंद कर रखा है। डरा रहे हैं। हत्या की गई है। हम न्याय मांग रहे हैं। घर से बाहर नहीं जाने दे रहे। लड़की है जिसको ऑपरेशन कराना है। वह नहीं करवा पा रही है। सरकार ने उसको बंद कर रखा है। खुले तौर पर अत्याचार, बलात्कार किया जा रहा है। सीएम से कह रहा हूं इनको न्याय दीजिए। इससे पहले सुबह से चल रहीं चर्चाएं भी खारिज हो गईं जिसमें कहा गया था कि दलित हरिओम वाल्मीकि का परिवार राहुल गांधी से नहीं मि...