देहरादून, मार्च 13 -- देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में होली पर उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति के रंगों के साथ होली मिलन पर भव्य कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है, जो समाज में सांस्कृतिक एकता और समरसता को सुदृढ़ करता है। मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दीं। गढ़वाल, कुमाऊं, जौनसार, थारू समेत विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों ने अपनी-अपनी परंपराओं के अनुसार मनाई जाने वाली होली का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री धामी ने कलाकारों के साथ नृत्य किया। पारंपरिक होली गायन, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम...