बरेली, मार्च 10 -- सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान का शव रेलवे लाइन पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। जवान दो दिन की छुट्टी लेकर घर जा रहा था। पुलिस का अनुमान पर ट्रेन से गिर कर जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। मीरगंज के गांव गूला रोड की रेलवे क्रासिंग 375 सी के पश्चिम में खंभा संख्या 1335/7 के पास रविवार की सुबह अप लाइन में क्षत विछत शव पड़ा देखकर मालगाड़ी के चालक ने 6.22 बजे नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने मीरगंज थाने को मेमो भेजा। सूचना पर थाने के उप निरीक्षक राजवीर सिंह, श्रीपाल, जीआरपी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को अपलाइन की पटरियों के बीच शव पड़ा मिला। पास में मृतक का बैग पड़ा था। मृतक के कपड़ों में उनका मोबाइल मिला। मोबाइल की स्क्रीन पर ब्लड लगा था। गेट म...