देहरादून, फरवरी 18 -- दिलाराम-चौक से सीएम आवास तक जाने वाली सड़क को फोरलेन बनाने से पहले सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन (एसआईए) अध्ययन होगा। इसमें सड़क के चौड़ीकरण से होने वाले फायदे और नुकसान का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद ही सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू होगा। दिलाराम चौक से सीएम आवास और राजभवन तक जाने वाली तीन किलोमीटर सड़क अभी तक दो लेन है। जिस कारण यहां जाम की समस्या रहती है। इस सड़क से बड़ा आबादी क्षेत्र भी जुड़ा हुआ है। जाम की समस्या को देखते हुए सड़क को फोरलेन में तब्दील करने की तैयारी चल रहा है। पहले चरण में यूटीलिटी शिफ्टिंग के लिए शासन बजट भी मंजूर कर चुका है। फोरलेन सड़क की जद में सरकारी जमीन के साथ प्राइवेट जमीन भी आ रही है। जिन लोगों की प्राइवेट जमीन है, वह जमीन देने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन (एसआ...