बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। यह नोडल रविवार को तीन पीएचसी का निरीक्षण कर वहां होने वाले स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करेंगे। इसकी रिपोर्ट अगले दिन सोमवार को निदेशक स्वास्थ्य को प्रेषित की जाएगी। रिपोर्ट में अधिकारी का पद नाम व मोबाइल नंबर, निरीक्षण किए गए स्वास्थ्य इकाई का नाम व जियो टैगिंग के साथ फोटो अनिवार्य रूप से भेजना है। मुख्यमंत्री की पहल पर ग्रामीण व शहरी पीएचसी पर प्रत्येक रविवार को स्वास्थ मेले का आयोजन हो रहा है। शासन स्तर तक यह शिकायतें मिल रही हैं कि फार्मासिस्टों के भरोसे मेले का संचालन किया जा रहा है। मरीजों की संख्या को लेकर फर्जी रिर्पोटिंग की जा रही है, कुल मिलाकर कागजों में स्वास्थ्य मेला निपटाया जा रहा है। महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह स...