भदोही, नवम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, अर्बन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में दोपहर डेढ़ बजे निरीक्षण सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने किया। पीएचसी पर स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश सिंह, रेखा कुमारी एएनएम, नेहा, स्पोर्टिगं स्टाफ, राहूल स्पोर्टिग स्टाफ व संजय कुमार एलटी उपस्थित मिले। सीएम आरोग्य मेले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा का निरीक्षण सवा दो बजे किए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. लखवीर कौर, रामराज फार्मासिस्ट, मोनिता जयंत, सीएचओ व एएनएम कृष्ण कुमारी और आशा संग आंगनबाड़ी मौजूद मिलीं। इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जेएसएम का जैसे ही भुगतान हो चिकित्सालय और पानी टंकी की पेंटिंग का काम शीघ्र कराया जाए। सोलर का पोल गिरा हुआ था, जिसे शीघ्र ही सही कराने को निर्देशित...