मुरादाबाद, अगस्त 6 -- मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद में पहुंचने के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों ने उनके यहां आने से कुछ देर पहले जिला अस्पताल में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में बने सेफ हाउस से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार व अन्य चिकित्सकों के साथ बातचीत की। सेफ हाउस के आसपास जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने को लेकर भी पूरी जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री के जनपद में आगमन के चलते जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा चाक-चौबंद नजर आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...