फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को जिले के लोगों को 495.16 करोड़ रुपये की विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 29 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें से सात उद्घाटन और 22 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास किए जाएंगे। डीसी विक्रम सिंह ने इस बारे में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिन भी विभागों से संबंधित विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाना है वे सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जिन जिला फरीदाबाद को 495.16 करोड़ की 29 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। उनमें 61 करोड़ 2 लाख रुपए की 7 परियोजनाओं का उद्घाटन व 433 करोड़ 96 लाख रुपए की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सेक्टर-12 में आयोजित जनसभा स्थल से...