मोतिहारी, जनवरी 17 -- मोतिहारी। सीएम नीतीश कुमार आज मोतिहारी पहुंचेंगे। जिलेवासियों को 138 करोड़ के 30 योजनाओं की सौगात देंगे। वहीं 34 करोड़ की 40 विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। सबसे पहले सीएम कल्याणपुर के कैथवलिया में बन रहे विराट रामायण मंदिर के सहास्त्रालिंगम पूजन में शामिल होंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से पुलिस केन्द्र मोतिहारी में लैंड करेंगे। पुलिस केन्द्र से महिला आईटीआई जाएंगे। वहां निरीक्षण के बाद विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शुभारंभ व आधारशिला रखेंगे। धनौती नदी पर मजुराहां में बन रहे पुल का निरीक्षण कर गांधी मैदान पहुंचेगे। गांधी मैदान में जन संवाद के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सुरक्षा को लेकर सभी कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। डीएम सौरभ जोरवाल का कहना है कि सीएम के आगम...