मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में आज एसआईआर की समीक्षा करेंगे। कुल मिला कर सवा घंटे का कार्यक्रम है। वह यहां मंडल के पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्य रूप से मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर पार्टी पदाधिकारियों से प्रगति जानेंगे। उन्हें निर्देश देंगे कि किस तरह काम करना है। सोमवार को मुरादाबाद में समीक्षा के साथ वह बताएंगे कि प्रत्येक जिम्मेदार पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि की क्या भूमिका है। मुख्यमंत्री की बैठक में मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के विधायक, सांसद, एमएलसी, जिला महानगर प्रभारी, अध्यक्ष समेत प्रमुख पदाधिकारी सम्मलित रहेंगे। कई जिलों में पार्टी संगठन की कम सक्रियता रही है इसी को लेकर बचे दिनों में एसआईआर के काम में पूरी ताकत से जुटने का संदेश देंगे। इस...