रुडकी, जून 7 -- मंगलौर के लिब्बरहेडी में रविवार को मुख्यमंत्री स्वागत समारोह में शामिल होकर कई विकास कार्यों की घोषणा करेंगे। सीएम के कार्यक्रम की जानकारी को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने शनिवार को पत्रकार वार्ता की। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश ने नए आयाम स्थापित किए हैं। नकल विरोधी, यूसीसी समेत कई कानून लाकर जनता के बीच सरकार ने विश्वास कायम किया है। इसके अलावा सर्वसमाज के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री के इन निर्णयों से खुश लोग उनका स्वागत करना चाहते हैं। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा नेता के पूर्व प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के संयोजन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में किसान मुख्यमंत्री का स्वागत ...