मुंगेर, अक्टूबर 4 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। प्रगति यात्रा के अंतिम चरण में बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज जमालपुर आएंगे और शहवासियों को करीब 300 करोड़ की लागत से करीब 15 एकड़ जमीन पर डेयरी मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का सौगात देंगे। वहीं मुंगेर से सुल्तानगंज तक मेरिन ड्राइव का भी शिलान्यास करेंगे। सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय पंचायती राज मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी. सिंह बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन होंगे। यह जानकारी जदयू के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने दी है। इधर, जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सीएम पटना से हेलीकॉप्टर से जमालपुर के रेलवे इकॉलोजिकल गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे। गोल्फ ग्राउंड से बियाडा स्थित मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट...