बांका, जुलाई 11 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले के 2 लाख 36 हजार 200 लोगों के बैंक खाते में रिमोट द्वारा डीबीटी के माध्यम से 11 सौ रूपये पेंशन की राशि भेजेंगे। इसमें से 1 लाख 23 हजार 500 वृद्धजन हैं। इसको लेकर नगर भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसको लेकर क्षेत्र के पेंशनधारियों में खुशी की लहर दौड गई है। पहली बार उन्हें 400 की जगह अब 11 रूपये पेंशन की राशि का भुगतान किया जायेगा। यहां नगर भवन के अलावे पंचायत सरकार भवन, प्रखंड मुख्यालय व पंचायत मुख्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जहां आम जन सीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसार देखेंगे। इसके लिए वहां सीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। जिले की आबादी करीब 24 ला...