एटा, अगस्त 20 -- एटा के मलावन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए नगर पालिका और पंचायती राज विभाग ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया है। मुख्यमंत्री योगी का काफिला जिन रास्तों से होकर गुजरेगा, उन सभी मार्गों पर विशेष सफाई कराई गई है। बुधवार को डीपीआरओ डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। सफाई कर्मियों ने सड़कों के किनारे से कचरा, प्लास्टिक और अन्य अनुपयोगी सामान हटाया। मलावन के आसपास की ग्राम पंचायतों जैसे मलावन, खड़कपुर, भर्रा आदि गांवों में भी विशेष ध्यान दिया गया। इन गांवों के प्रधानों और सचिवों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था बेहतर कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं डीपीआरओ ने बताया कि सफाई कार्य क...