लखीसराय, जनवरी 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठ फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन लखीसराय हो रहा है। प्रगति यात्रा के दौरान लखीसराय पहंुचने पर सीएम विकास की सौगात जिलावासियों को देंगे। सीएम का हेलीकॉप्टर समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में लैंड करेगा। डीएम के द्वारा मंगलवार को रूट से लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूप रेखा, सुरक्षा, वाहनों की इंट्री, निकलने का रास्ता आदि सहित संगा्रहलय के शिलान्यास की पुरी जानकारी के साथ उदघाटन का बोर्ड, खेल मैदान में लगने वाले दोनो साईड के स्टाल आदि का निरीक्षण कर राय मशवरा लिया। इस दौरान सीएम गांधी मैदान से कारकेड पर बैठकर सबसे पहले शिवगंगा का शिलान्यास व अशोकधाम मंदिर का दर्शन करेंगें। उसके बाद कारकेड से ही बालगूदर के संगा्रहलय पहुंचगें। जहां संगा्रहलय में रखे म...