भागलपुर, मई 2 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चांदन प्रखंड के सुईया बाजार में शुक्रवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हालिया सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले दो युवकों के शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात की। तेजस्वी यादव सड़क मार्ग से सुईया पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक फैजल अंसारी (20 वर्ष) और बसीम अंसारी (18 वर्ष) के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। गौरतलब है कि 15 मार्च को थाना क्षेत्र के गढ़ुआ जंगल के पास वाहन की टक्कर से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवारों को संवेदना प्रकट करते हुए तत्काल राहत स्वरूप दोनों मृतकों के पिता को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने इस हादसे को 'मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया और कहा कि इस दर्दनाक हादसे की जितन...