सोनभद्र, मार्च 10 -- सोनभद्र। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात सहायक शोध एवं सांख्यिकी अधिकारी (एआरओ) की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपने ससुराल कम्हारी में पिछले कई दिनों से रह रहे थे। इसकी जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समेत उनके परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी गांव निवासी 32 वर्षीय अभिषेक सिंह पुत्र रामसागर सिंह की तैनाती सीएमओ कार्यालय में एआरओ के पद पर थी। वह अभी करीब छह माह पहले ही ज्वाइन किए थे। वह करीब एक माह से अपने ससुराल कम्हारी में रह रहे थे। रविवार की रात उनको सीने में दर्द होने के बाद ससुराल के लोग नगर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर इंजेक्शन लगाकर सही बताते हुए छोड़ दिया गय...