नई दिल्ली, जुलाई 26 -- नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी में सीएमश्री स्कूलों का शुभारंभ सितंबर से हो सकता है। इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। प्रत्येक स्कूल में एआई सक्षम पुस्तकालय, एआर और वीआर उपकरणों से युक्त स्मार्ट कक्षाएं, स्मार्टबोर्ड, बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली और रोबोटिक्स प्रयोगशालाएं होंगी। इससे छात्रों में नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुने गए अधिकतर स्कूल निर्माणाधीन हैं। इन स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का पालन होगा और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 को लागू किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली विद्यालय शिक्षा बोर्ड (डीबीएसई) को भी चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया जा रहा है। इससे संबद्ध स्कूलों को अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधीन लाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...