प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। सिविल लाइंस बस अड्डे के पुनर्विकास के दौरान रोडवेज बसों का संचालन अस्थायी रूप से परेड मैदान से किया जाएगा। इस संबंध में सेना ने परिवहन निगम के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। जिसके बाद परेड मैदान पर बस संचालन के लिए काम तेजी से शुरू हो गया है। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने पहले ही परेड मैदान के लिए आवेदन किया था, लेकिन अनुमति लंबित थी। इसी दौरान केपी ट्रस्ट ने सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने एमजी मार्ग स्थित अपनी जमीन दे दी थी, जहां अस्थायी बस अड्डे का निर्माण शुरू भी हो गया था। मगर अब सेना के परेड मैदान के उपयोग की स्वीकृति मिलने के बाद बस संचालन वहीं से होगा। अब मेला अधिकारी, प्रशासन और सेना के अधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद जमीन अधिकारिक रूप से परिवहन निगम को हस्तांतरित की जाएगी। परेड मैदान पर सीमा...