प्रयागराज, अगस्त 11 -- सीएमपी डिग्री कॉलेज के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्नातक (यूजी) में दाखिला मंगलवार से शुरू होगा। सोमवार को स्नातक के सात पाठ्यक्रमों का कटऑफ जारी किया गया। बीए में अनारक्षित वर्ग के 370, एसटी के 200 या उससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। बीकॉम में अनारक्षित वर्ग के 390, एसटी के 200 या उससे अधिक अंक वाले, बीएससी बायो में अनारक्षित 470, एसटी 350 या उससे अधिक अंक, बीएससी गणित में अनारक्षित वर्ग 390, एसटी 110 या उससे अधिक अंक, बीसीए में अनारक्षित वर्ग के 390, एसटी के 50 या उससे अधिक अंक वाले मंगलवार को प्रवेश ले सकेंगे। बीसीए-एमसीए डाटा साइंस में अनारक्षित वर्ग के 360 या उससे अधिक अंक और एसटी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। वहीं, बीएएलएलबी में अनारक्षित वर्ग के 510 और एसटी के 300 या उससे अधिक अंक वाले अभ...