प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज गेट के समीप एक छात्र पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने चेताया कि पुलिस का मुखबिर बनते हो, जान से मारने जाओगे। कर्नलगंज थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर आकाश, सोनू राव कात्या, अभय सिंह बग्गा, आदित्य यादव व 15 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। जौनपुर के जाफराबाद शहबडेपुर निवासी आदर्श शुक्ला की तहरीर के अनुसार, वह सीएमपी डिग्री कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। 20 अगस्त को कॉलेज से मार्कशीट लेकर निकल रहा था। आरोप है कि तभी कॉलेज गेट के पास आरोपियों ने रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। बोले कि पुलिस का मुखबिर बनोगे और ईंट व डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया। आदर्श के ने शोर मचाने पर जब तक अन्य छात्र पहुंचते, हमलावर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगा...