रांची, सितम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। सीएमपीडीआई ने कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ 'स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान की शुरूआत की। यह अभियान दो अक्तूबर तक स्वच्छोत्सव-स्वच्छ और हरित उत्सव और शून्य-अपशिष्ट सामुदायिक समारोहों पर केंद्रित थीम के साथ मनाया जाएगा। इस कड़ी में सीएमपीडीआई की ओर से परिसर स्थित डिस्पेंसरी में सामुदायिक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। साथ ही, सफाई मित्रों के लिए एक स्वास्थ्य जागरुकता और रक्त परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। आगे स्वच्छता अभियान के साथ पौधरोपण भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...