रांची, नवम्बर 17 -- रांची। सीएमपीडीआई मुख्यालय में सोमवार को त्रैमासिक सतर्कता जागरुकता अभियान 2025 का समापन हुआ। सीएमपीडीआई एवं सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने संगठन के कामकाज में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निवारक सतर्कता, स्थापित प्रणालियों व प्रक्रियाओं के पालन के महत्व पर जोर दिया। संस्थान के तकनीकी/सीआरडी निदेशक शंकर नागाचारी, तकनीकी निदेशक अजय कुमार व निदेशक नृपेंद्र नाथ ने अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कर्मियों से आग्रह किया कि वे अपनी व्यावसायिक जिम्मेदारियों में सतर्कता को एक सतत अभ्यास के रूप में अंगीकार करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...