रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, संवाददाता। सीएमपीडीआई ने सोमवार को अपने मुख्यालय परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कार्यक्रम में निदेशक (तकनीकी) शंकर नागाचारी, अजय कुमार और महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, इसी दिन, सीएमपीडीआई ने सीएसआर पहल के अंतर्गत गोंदवाना प्राइमरी स्कूल में चार नई कक्षाओं और एक स्मार्ट क्लास का भी उद्घाटन किया। सीएमडी और कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा रूपाली गुप्ता ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...