रांची, जून 30 -- रांची, संवाददाता। सीएमपीडीआई ने सोमवार को तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया। संस्थान के मयूरी हॉल में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मानपत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कंपनी की ओर से सम्मानित किया। साथ ही इन कर्मियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की। मौके पर संस्थान के तकनीकी निदेशक अजय कुमार, यूनियन के प्रतिनिधि सतीश कुमार केसरी, टुकलाल, सौविक भूषण देव व सीएमओएआई के प्रतिनिधि राम स्वरूप खिलेरी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...