लातेहार, मई 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती तुरीसोत महुआटांड़ जंगल में सीएमपीडीआई के साइट पर हुए माओवादी हमले के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है। बता दें कि कोयला, खनिज, संपदा, पानी आदि भूगर्भ संपदा की खोज को लेकर 3डी भूकंपीय और प्रतिरोधकता सर्वेक्षण कार्य में लगी सीएमपीडीआई के साइट पर हुए हमले के बाद सीएमपीडीआई के अधिकारी के आवेदन के आलोक में चंदवा थाना में कांड संख्या 96/25 दर्ज कर अज्ञात माओवादियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान तेज कर दिया है। ज्ञात हो कि शनिवार की देर शाम नक्सलियों के एक दस्ते ने तुरीसोत में सीएमपीडीआई के कोल टेस्टिंग को लेकर किए जा रहे ड्रिलिंग साइट पर अचानक धावा बोल दिया था, जहां काम में लगे कर्मियों को बंधक बनाकर दो ड्रिलिंग मशीन, दो बोलेरो, दो कैम्पर एवं ...