लातेहार, अक्टूबर 15 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के जालिम पंचायत के गोवा गांव के ग्रामीणों ने कोल ब्लॉक को लेकर सर्वे कर रही सीएमपीडीआई कंपनी के खिलाफ दूसरे दिन बुधवार को भी प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने मुखिया सुनिता देवी के अगुवाई में जल, जंगल,जमीन बचाने को लेकर एक बैठक किया। बैठक कर जालिम और मोंगर गांव के जनप्रतिनिधि समेत कई ग्रामीण शामिल होकर कोयला सर्वे कार्य का विरोध किया। बता दें कि बीते दिन भी सीएमपीडीआई कर्मी सदर प्रखंड के गोवा गांव में कोयला जांच के लिए पहुंचे थे,लेकिन उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना का पड़ा। जानकारी मिलने पर गोवा गांव के ग्रामीण एकजुट हो कर जांच स्थल पहुंच गये और कोयला जांच कार्य को रूकवा दिया। इस बीच ग्रामीण व कर्मियों के बीच खुब बहस हुई। ग्रामीणों ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना और ग्रामसभा के अनुमो...