धनबाद, अप्रैल 20 -- सीएमपीडीआईएल (सेंट्रल माइन,प्लानिंग एंड डिजाइनिंग इंस्टीच्यूट लिमिटेड) सीएमडी के लिए 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। पीईएसबी ने पिछले महीने ही वैकेंसी जारी की थी। अब आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं। मालूम हो कोल इंडिया चेयरमैन और बीसीसीएल सीएमडी के लिए भी काफी पहले वैकेंसी जारी की जा चुकी है। सूत्र बताते हैं कि मई महीने में बीसीसीएल सीएमडी के लिए साक्षात्कार संभव है। जून में कोल इंडिया चेयरमैन के चयन के लिए भी लोक उद्यम चयन बोर्ड के लिए साक्षातकर लिया जा सकता है। फिलहाल तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...